हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग में ओलावृष्टि से बागवानों की मेहनत पर फिरा पानी, सेब के पौधों को भारी नुकसान - snowfall impact on farmers

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी के बाद मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश के बाद एकाएक ओलावृष्टि और फिर बर्फबारी शुरू हो गई. इस साल सर्दियों में बर्फबारी ने होने करण लोगों को ओलावर्ष्टि का डर सता रहा था, जो आज सच साबित हुआ. ओलावृष्टि से सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ.

Hailstorm in Theog
ठियोग में ओलावृष्टि

By

Published : Mar 24, 2021, 10:38 PM IST

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम खराब बना हुआ था. जिसके बाद प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. आज दोपहर बाद ठियोग के कई स्थानों पर ओलावृष्टि ने किसान ओर बागवान को रुला दिया.

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी के बाद मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश के बाद एकाएक ओलावृष्टि और फिर बर्फबारी शुरू हो गई. इस साल सर्दियों में बर्फबारी ना होने करण लोगों को ओलावृष्टि का डर सता रहा था, जो आज सच साबित हुआ. ओलावृष्टि से सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ.

वीडियो.

कई बगीचे तबाह

अभी हाल ही में लोगों ने सेब के बगीचों को ओलावृष्टि से बचाने के लिए जालियां लगाई थी, लेकिन आज ठियोग सहित कई स्थानों पर एकएक हुई ओलावृष्टि और बर्फबारी ने तबाही मचा दी. सेब के पौधों पर बर्फ जमने से कई बगीचे तबाह हो गए हैं.

आलम ऐसा है कि बागवान बेबस होकर देख रहे हैं और रोने को विवश हैं. बागवानों की आंखों के सामने सेब के बगीचे उजड़ते रहे और बागवान लंबी आह भरते रहे. कई लोगों की साल भर की मेहनत मिट्टी में मिला गई.

ये भी पढ़े:किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल

ABOUT THE AUTHOR

...view details