शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार भी बागियों की भरमार है. भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों दल नाराज नेताओं के बगावती तेवरों से जूझ रहे हैं. उधर, दोनों ही दलों के बड़े नेता भावनाओं का वास्ता देकर बागियों की मान-मनौव्वल में जुटे हैं. भाजपा मिशन रिपीट सफल करने और रिवाज बदलने का दावा कर रही है, लेकिन बागियों को मनाने में पसीने छूट रहे हैं. (Rebels leaders in BJP) (Rebels Leaders in Congress)
ताजा मामला कुल्लू के राजघराने से जुड़े बड़े नेता महेश्वर सिंह की नाराजगी का है. महेश्वर सिंह को पहले कुल्लू से टिकट दिया गया, लेकिन बाद में टिकट काट दिया गया. अब वे आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने के साथ ही 27 अक्टूबर को आगामी रणनीति तैयार करेंगे. बंजार से महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह खफा हैं. (BJP Mission Repeat in Himachal) (Himachal Assembly Elections 2022)
खैर, प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की बात करें तो यहां से भाजपा को फतेहपुर में बगावत का सामना करना पड़ रहा है. फतेहपुर से पार्टी ने राकेश पठानिया को टिकट दिया है. इससे कृपाल परमार नाराज हैं. हालांकि यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ज्वाली से नाराज अर्जुन सिंह को मना लिया है. कांगड़ा जिले में कांग्रेस के लिए भी मुसीबतें कम नहीं हैं. यहां सुलह से कांग्रेस टिकट न मिलने पर जगजीवन पाल नाराज हैं. बैजनाथ से रविता भारद्वाज खफा हैं. यहां से भाजपा ने मुलखराज प्रेमी को टिकट दिया है. (Rebels Leaders of bjp And Congress) (Himachal BJP Candidates List 2022 )
जयसिंहपुर से सुशील कौल कांग्रेस से टिकट न मिलने पर नाराज हो गए हैं. यहां से पार्टी ने यादवेंद्र गोमा को प्रत्याशी बनाया है. शाहपुर में पंकू कांगड़िया भाजपा का टिकट चाहते थे, लेकिन यहां फिर से सरवीण चौधरी को ही टिकट दिया गया है. धर्मशाला से भाजपा के टिकट चाहने वाले विपिन नेहरिया और अनिल चौधरी नाराज हैं. कांगड़ा से भाजपा ने पवन काजल को टिकट दिया है. वे कांग्रेस छोड़कर आए थे. इससे कुलभाष चौधरी नाराज हो गए हैं. इंदौरा सीट से मनोहर धीमान नाराज होकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. यहां से रीता धीमान को टिकट दिया गया है. ऊना जिले की चिंतपूर्णी सीट से कुलदीप कुमार खफा हैं तो पूर्व विधायक राकेश कालिया भाजपा में शामिल हो गए. (Himachal Congress Candidates List 2022)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला की बात करें तो यहां मंडी सदर सीट पर भाजपा के युवा नेता प्रवीण शर्मा ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर पार्टी को सकते में ला दिया है. प्रवीण शर्मा निरंतर उपेक्षा से नाराज थे और इस बार भी मंडी सीट से अनिल शर्मा को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया तो उनके सब्र का बांध टूट गया. प्रवीण शर्मा के अलावा महेंद्र सिंह ठाकुर की बेटी वंदना गुलेरिया भी नाराज हैं. महेंद्र सिंह के बेटे रजत ठाकुर को टिकट मिलने से वंदना ने बगावती तेवर अपना लिए. (political equation in Himachal Assembly Elections)