शिमला:हिमाचल में पिछले 11 दिनों में हिमाचल की धरती 22 बार हिली है. ये औसतन दिन में 2 बार है. पिछले 11 दिन में 27 मार्च को एक ही दिन में बार 12 भूकंप आए. इसमें सबसे बड़े भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी. 27 मार्च को एक ही दिन में सबसे अधिक 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. आखिर क्या वजह है कि हिमाचल में इतने भूकंप आते हैं. जानिए इस वीडियो में.
29 मार्च को पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप भी आया. 30 मार्च को हिमाचल की धरती चार बार हिली, जिसमें 3.6 का भूकंप सबसे बड़ा था. 6 अप्रैल को सुबह सात बजे 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया.