हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आखिर हिमाचल में क्यों आते हैं इतने भूकंप ? - 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप

शिमला: हिमाचल में पिछले 11 दिनों में हिमाचल की धरती 22 बार हिली है. ये औसतन दिन में 2 बार है. पिछले 11 दिन में 27 मार्च को एक ही दिन में बार 12 भूकंप आए. इसमें सबसे बड़े भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी. 27 मार्च को एक ही दिन में सबसे अधिक 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. आखिर क्या वजह है कि हिमाचल में इतने भूकंप आते हैं?

earthquakes occur in Himachal
डिजाइन फोटो.

By

Published : Apr 8, 2020, 2:52 PM IST

शिमला:हिमाचल में पिछले 11 दिनों में हिमाचल की धरती 22 बार हिली है. ये औसतन दिन में 2 बार है. पिछले 11 दिन में 27 मार्च को एक ही दिन में बार 12 भूकंप आए. इसमें सबसे बड़े भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 थी. 27 मार्च को एक ही दिन में सबसे अधिक 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. आखिर क्या वजह है कि हिमाचल में इतने भूकंप आते हैं. जानिए इस वीडियो में.

29 मार्च को पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप भी आया. 30 मार्च को हिमाचल की धरती चार बार हिली, जिसमें 3.6 का भूकंप सबसे बड़ा था. 6 अप्रैल को सुबह सात बजे 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया.

वीडियो.

27 मार्च को एक ही दिन में सबसे अधिक 12 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 11 दिनों में आए भूकंप का केंद्र कांगड़ा जिले के धर्मशाला में रहा. हिमाचल के चंबा जिले में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. हालांकि, इनकी तीव्रता ज्यादा नहीं रहती है, इसलिए जानमाल का कोई नुकसान नहीं होता है.

गौर हो कि चंबा में भूकंप संभावित क्षेत्रों में हिमाचल जोन-4 और पांच में आता है यही वजह है कि चंबा में लगातार धरती डोलती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details