शिमला: हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा की कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं सीपीएस नीरज भारती ने जिस प्रकार सेना के ऊपर सोशल मीडिया में टिप्पणी की थी, पूरी तरह से घृणा ग्रस्त थी और सेना का मनोबल गिराने वाली है.
देश के वर्तमान माहौल में पूरा देश जहां भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना कर रहा है और भारतीय सेना के साथ खड़ा है.
'सेना का मनोबल गिरा रहे कागजी नेता'
वहीं, कांग्रेस के कागजी नेता नीरज भारती अनर्गल बयानबाजी करके देश की सेना का मनोबल गिरने का काम कर रहे हैं. नीरज भारती के ब्यान से देश के सैनिकों, पूर्व सैनिकों व सैनिक परिवारों का अपमान हुआ है.
नीरज भारती को देश के वीर सैनिकों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस को राष्ट्र हित मे ऐसी नाकारत्मक सोच वाले डिजिटल नेताओं को पार्टी से बाहर करना चाहिए.
रि. ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भारतीय सेना जाती, धर्म और राजनीति से ऊपर है और कांग्रेस के नेता जाती और धर्म के आधार पर सेना को बांटने का काम कर रहे हैं, तभी अपनी टिप्पणी में उन्होंने बिहार और पंजाब रेजिमेंट के बारे में उल्लेख किया है.
आज के समय में देश की सीमाओं में जिस प्रकार की कठिनाइयों का सामना करते हुए देश की सेना काम कर रही है और देश को चीन जैसे नकारात्मक राष्ट्र को करारा जवाब दे रही है.
इस समय उन सेना के जवानों को देश की जनता की तरफ से प्रोत्साहन मिलना चाहिए. इन परिस्थितियों में उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए.
'नीरज भारती ने की हैं देशद्रोह वाली टिप्पणियां'
बावजूद इसके नीरज भारती जैसे कांग्रेस नेता सेना के ऊपर नकारात्मक टिप्पणियां कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं और जिस प्रकार की टिप्प्णी उन्होंने की थी वह सच में देशद्रोह वाली टिप्पणियां है.