शिमला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट 2021-22 की सराहना की है. मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर 60 करोड़ की अतिरिक्त राशि के प्रावधान से 40 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी, जिससे लाभार्थियों का मनोबल बढ़ेगा. अब तक 6 लाख 60 हजार लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाए गए हैं, जिस पर 1050 करोड़ व्यय किए जाएंगे.
सरवीण चौधरी ने नई योजना शगुन की घोषणा पर भी खुशी व्यक्त कि और कहा कि इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा.
स्वर्ण जयन्ती नारी सम्बल योजना