हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मायानगरी में चमका हिमाचल का नाम, शिमला की रवितनया शर्मा ने जीता Miss Navi Mumbai 2023 का ताज - shimla news hindi

यू एंड आई एंटरटेनमेंट द्वारा मुंबई के एक निजी होटल में आयोजित मिस नवी मुंबई 2023 प्रतियोगिता में हिमाचल की रवितनया शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मिस नवी मुंबई 2023 का ताज अपने नाम किया है. प्रतियोगिता जीतने के साथ रवितनया ने मिस स्टाइल आइकन का टाइटल भी जीता है.

Miss Navi Mumbai 2023
Miss Navi Mumbai 2023

By

Published : Mar 7, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 6:09 PM IST

शिमला की रवितनया शर्मा ने जीता Miss Navi Mumbai 2023 का ताज

शिमला:पहाड़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, ये बात कई दफा साबित हो चुकी है. प्रदेश की कई बेटियों ने खेल जगत से लेकर शिक्षा और फिल्मी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. तमाम चुनौतियों को पार कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वहीं, अब देवभूमि हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी ने मायानगरी मुंबई में हिमाचल का नाम रोशन किया है. बता दें कि शिमला की रवितनया शर्मा ने मिस नवी मुंबई 2023 का ताज अपने नाम किया है.

हिमाचल की रवितनया शर्मा ने मिस नवी मुंबई 2023 का ताज अपने नाम किया है

यू एंड आई एंटरटेनमेंट द्वारा मुंबई के एक निजी होटल में मिस नवी मुंबई 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर हरमीत सिंह गुप्ता हैं. हिमाचल की रवितनया शर्मा सैकड़ों युवतियों में से टॉप चौदह लड़कियों में चुनीं गईं. जिसके बाद इन्हें ग्रूमिंग के साथ-साथ व्यक्तिगत निर्माण की कोचिंग दी गई. इसके बाद प्रतिभागियों को शारीरिक सुंदरता के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता, सामान्य ज्ञान, आत्मविश्वास, बुद्धिमता की कसौटी से होकर गुजरना पड़ा.

रवितनया ने मिस स्टाइल आइकन का टाइटल भी जीता है

इसके बाद ट्रेडिशनल राउंड, वेस्टर्न राउंड, इवनिंग गाउन राउंड के साथ इंट्रोडक्शन राउंड और कोशन आंसर राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर हिमाचल की रवितनया शर्मा ने मिस नवी मुंबई 2023 का ताज अपने नाम किया. 4 मार्च को टॉप चौदह युवतियों का ग्रेंड फिनाले में कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें रवितनया शर्मा की ताजपोशी हुई. प्रतियोगिता जीतने के साथ रवितनया ने मिस स्टाइल आइकन का टाइटल भी जीता है.

रवितनया ने दो किताबें भी लिखी हैं

बता दें कि रवितनया मिस हिमाचल 2020 में फर्स्ट रनर अप और मिस स्टाइल दीवा टाइटल से नवाजी गई थीं. रवितनया पढ़ाई में हमेशा टॉपर रही हैं और फिलहाल वह एमबीए कर रही हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी चेलसी, लोरेटो कॉन्वेंट तारा हॉल और सेंट बीड्स कॉलेज, शिमला से हुई है. रवितनया ने दो किताबें भी लिखी हैं. रवितनया शर्मा को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से वीमेन पावर अवार्ड, पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत से स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान से नवाजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें:Sujanpur Holi Festival: दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर पहाड़ी नाइट में कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल

Last Updated : Mar 7, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details