शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में डटे हुए हैं. मंगलवार को लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शिमला पहुंचे. इस दौरान शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, भाजपा का एकमात्र लक्ष्य समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करना है. उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के ईडब्लयूएस पर दिया गया फैसला भाजपा के विचार को परिलक्षित करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान संविधान में किया था. (Ravi Shankar Prasad press conference in Shimla) (Ravi Shankar Prasad visit himachal )
हालांकि ऐसा करते समय ओबीसी, एससी और एसटी के मौजूदा आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. बीजेपी सरकार ने इसके लिए अलग से एक कैटेगरी बनाई. आखिर चार साल बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को वैध माना है. हिमाचल में महिलाओं के लिए अलग से संकल्प पत्र जारी करने के फैसले को रविशंकर प्रसाद ने एतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहले कभी भी महिलाओं के लिए अलग संकल्प पत्र जारी नहीं किया गया. यह कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें सभी महिलाओं के लिए समान अवसर और समाज में उनकी बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प है. (BJP Mission Repeat in himachal) (Ravi Shankar Prasad on congress)
'हार के डर से हिमाचल नहीं आ रहे राहुल गांधी':रवि शंकर प्रसाद ने हिमाचल में चुनावी प्रचार के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के न आने पर भी सवाल करते हुए पूछा हिमाचल से उनकी बेरुखी का क्या कारण है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वे कांग्रेस की हिमाचल में हार को देखते हुए यहां आने से बच रहे हैं. वहीं, सोनिया गांधी और राहुल गांधी हिमाचल को गंभीरता से भी नहीं लेते. (Ravi Shankar Prasad on gandhi family) (Himachal Pradesh poll result) (Himachal Pradesh Election 2022)