हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आई सेवा भारती, प्रवासी मजदूरों को मुहैया करवाया राशन - लॉकडाउन

पंथाघाटी के साथ लगते गांव में कुछ प्रवासी मजदूरों को सेवा भारती के कार्यकर्ताओं की ओर से राशन किट मुहैया करवाई गई. सेवा भारती शिमला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चितरंजन शर्मा गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए.

migrant laborers
प्रवासी मजदूर

By

Published : Apr 16, 2020, 8:34 AM IST

शिमला: कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ऐसे में सरकार और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

वहीं, पंथाघाटी के साथ लगते गांव में कुछ प्रवासी मजदूरों को सेवा भारती के कार्यकर्ताओं की ओर से राशन किट मुहैया करवाई गई. सेवा भारती शिमला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चितरंजन शर्मा गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आए.

बता दें कि प्रवासी मजदूरों में कुल 6 परिवार के लगभग 20 लोग शामिल थे. ये मजदूर पहले एक ठेकेदार के पास काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद ठेकेदार ने इनको छोड़ दिया था. काम न मिलने की वजह से इनके पैसे भी खत्म हो गए थे.

सेवा भारती ने नाभा में भी तिब्बती समुदाय के 15 परिवारों को राशन बांटा था. ये परिवार भी आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. इनके सभी परिवारों को सभी आवश्यक सामग्री प्रदान कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details