हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में अब किसी भी डिपो से ले सकेंगे राशन, शुरू होगी राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना - हिमाचल में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना

अब प्रदेश में किसी भी डिपो से डिजिटल राशन कार्ड पर अपने कोटे का राशन खरीद सकेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश में इस योजना का शुभारंभ प्रदेश में किया जाएगा.

Ration card portability scheme will start in Himachal
Ration card portability scheme will start in Himachal

By

Published : Jan 5, 2020, 10:26 PM IST

शिमला: उपभोक्ता अब प्रदेश में किसी भी डिपो से डिजिटल राशन कार्ड पर अपने कोटे का राशन खरीद सकेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश में इस योजना का शुभारंभ प्रदेश में किया जाएगा.

इसके अलावा अब डिपुओं में उपभोक्ताओं को फोर्टीफाइड आटा भी मिलेगा. अपने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस योजना का शुभारंभ करेंगे. वर्तमान समय में प्रदेश में 4954 उचित मूल्य की दुकानों से करीब 72.90 लाख उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुओं के अतिरिक्त मिट्टी तेल का वितरण करता है.

अब तक राशन कार्ड होल्डर अपना राशन केवल उसी दुकान से लेते थे, जहां उनका कार्ड पंजीकृत होता था. इस सुविधा के शुरु हो जाने से अब उपभोक्ता अपनी इच्छानुसार प्रदेश में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन लेने की सुविधा प्रदान की है. उपभोक्ताओं को अपने डिपो को बदलने के लिए बार-बार डिपो होल्डर और विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

योजना शुरू करने वाला पांचवां राज्य बनेगा हिमाचल
राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का शुभारंभ करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश देश का पांचवां राज्य बनेगा, जहां यह योजना शुरू की जा रही है. इससे पहले यह योजना पश्चिमी बंगाल, गुजरात, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में शुरू की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details