हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों और अभिभावकों के बीच के विवाद को सुलझाए सरकार : राठौर

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पिछले कुछ दिनों से निजी स्कूलों व अभिभावकों के बीच चल रहें इस विवाद पर सरकार की ढुलमुल नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार को तुरंत इस पर कोई फैंसला लेते हुए अभिभावकों को राहत देनी चाहिए. राठौर ने निजी स्कूल प्रबंधन को भी अपना रुख नरम करने की सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें बातचीत कर इस मसले को हल करना चाहिए, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर अब कोई ज्यादा बिलंब न पड़ें

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर
फोटो

By

Published : Dec 13, 2020, 9:23 PM IST

शिमला:हिमाचल कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों व अभिभावकों के बीच चल रहें विवाद को जल्द हल करने मांग की है और सरकार को स्पष्ट दिशा निर्देश स्कूल प्रबंधन को देने चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पिछले कुछ दिनों से निजी स्कूलों व अभिभावकों के बीच चल रहें इस विवाद पर सरकार की ढुलमुल नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार को तुरंत इस पर कोई फैंसला लेते हुए अभिभावकों को राहत देनी चाहिए.

उन्होंने कहा है कि अगर स्कूल प्रबंधन को अपने स्टाफ को वेतन देने में अगर कोई मुश्किल आ रही है तो सरकार को इसे बहन करते हुए इन स्कूलों की आर्थिक मदद करनी चाहिए और यह पूरी तरह सुनिश्चित भी किया जाना चाहिए कि इस दौरान का वेतन स्टाफ को मिलें.

बातचीत कर मसले का हल करे सरकार

राठौर ने निजी स्कूल प्रबंधन को भी अपना रुख नरम करने की सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें बातचीत कर इस मसले को हल करना चाहिए, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर अब कोई ज्यादा बिलंब न पड़ें.

उन्होंने निजी स्कूलों की सराहना करते हुए कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में वह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है इसलिए उन्हें प्रदेशहीत व बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस विवाद को सुलझाने के लिए आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details