शिमला: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा है. राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए स्टीयरिंग कमेटी के साथ ही कई उप समूह बनाए गए हैं. हिमाचल के नेताओं को भी स्टीयरिंग कमेटी और उप समूहों में जगह दी गई है. हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को इनमें शामिल किया गया है.
स्टीयरिंग कमेटी में सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह: कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जो स्टीयरिंग कमेटी बनाई है उसमें हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को शामिल किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बनी स्टीयरिंग कमेटी में सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी सहित 122 सदस्य शामिल हैं. इसमें प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते प्रतिभा सिंह भी शामिल की गई हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री आनंद शर्मा को इंटरेनेशनल अफेयर्स उप समूह में जगह दी गई है.