शिमला: राजधानी में चलती कार में युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. वहीं, पीड़िता के पिता की गुहार पर शिमला ग्रामीण विधायक ने मामले में सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की है.
पीड़िता के पिता ने विक्रमादित्य सिंह से अपनी बेटी को न्याय दिलाने में साथ देने का आग्रह किया है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला में इस तरह की घटना काफी शर्मसार करने वाली है. विक्रमादित्य ने बताया कि पीड़िता के पिता ने उन्हें फोन करके बताया कि अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. वहीं, विक्रमादित्य ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से या हाईकोर्ट के सीटिंग जज या फिर सीबीआई से जांच करने की मांग उठाने की बात कही है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला में इस तरह की घटना होना देवभूमि के लिए शर्म की बात है और अभी तक कोई आरोपी भी पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने सीएम जयराम और पुलिस महानिदेशक से मामले की गंभीरता से जांच करवाने की बात कही. विक्रमादित्य ने कहा कि मामले में अगर पुलिस से जांच नहीं होती है तो हाईकोर्ट को ये मामला सीबीआई को सौंपना चाहिए ताकि युवती को न्याय मिल सके.
शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि वे इस मामले में किसी भी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि एक मजबूर पिता उनसे गुहार लगा रहे हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि उस लड़की को न्याय दिलाने में सब साथ आएं. सरकार इस मामले में जल्द जांच करें ताकि सब साफ हो जाए.