ठियोग: देश में लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. देव भूमि हिमाचल में भी अब ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिला शिमला के उपमंडल ठियोग में भी एक ऐसा ही इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिसने एक बार प्रदेश को शर्मसार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना ठियोग में एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है. उक्त व्यक्ति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी बेटी को एक युवक ने पहले शादी का झांसा दिया और उसके साथ बलात्कार करता रहा. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन करे और आरोपी को गिरफ्तार करे.