रामपुरः केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही विकास कार्य को गति मिलनी शुरू हो जाएगी. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पिछले 4 सालों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के कारण केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल में नहीं उतारा गया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जब से मुख्यमंत्री बने हैं एक साल में कई नए कार्य शुरू किए गए हैं.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि अब फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्य फिर से शुरू कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में विकास की दृष्टि से जो कार्य लंबित पड़े हैं उन्हें शुरू कर दिया जाएगा.