हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकाल में धरातल में नहीं उतरी केंद्र की योजनाएं, जयराम के CM बनते ही विकास को मिली गति- रामस्वरूप - लोकसभा चुनाव

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि अब फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्य फिर से शुरू कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में विकास की दृष्टि से जो कार्य लंबित पड़े हैं उन्हें शुरू कर दिया जाएगा.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा

By

Published : May 13, 2019, 8:42 PM IST

रामपुरः केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही विकास कार्य को गति मिलनी शुरू हो जाएगी. रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पिछले 4 सालों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के कारण केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल में नहीं उतारा गया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जब से मुख्यमंत्री बने हैं एक साल में कई नए कार्य शुरू किए गए हैं.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि अब फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्य फिर से शुरू कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में विकास की दृष्टि से जो कार्य लंबित पड़े हैं उन्हें शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ेंःमकान का लेंटर तोड़ते हुए दबे 3 मजदूर, 1 की मौत, 2 घायल

रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भाजपा सरकार के दौरान फोरलेन का कार्य, टनल निर्माण का कार्य, जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया करवाना, नमक उद्योग का कार्य, नेशनल हाईवे, मंडी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य, बागवानों के लिए फल व सब्जी मंडी का निर्माण कार्य करना मुख्य प्राथमिकता रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details