मंडी: हॉट सीट मंडी से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा ने बुधवार को नामांकन पत्र भरा. नियमों के मुताबिक उन्होंने बुधवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर को अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस मौके पर भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे.
नामांकन पत्र भरने के विशेष रूप सीएम जयराम ठाकुर, मंत्री डॉक्टर रामलाल ठाकुर, मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मंडी पहुंचे. नामांकन के बाद पड्डल मैदान से सेरी मंच तक चुनावी रैली हुई. जिसमें रामस्वरुप शर्मा ने दिग्गजों के साथ चुनावी हुंकार भरी.
नामांकन पत्र भरने के बाद मंडी शहर में रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया गया. नारों के उद्घोष के साथ सभी नेता सेरी मंच तक पहुंचे. नामांकन पत्र भरने के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता मंडी पहुंचे.
बता दें कि मंडी सीट को फतह करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है. भाजपा ने नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन कर विरोधियों को ताकत दिखाने का प्रयास किया. दिग्गजों की मौजूदगी ने भी माहौल को गरमाया है.
मंडी सीट से रामस्वरूप शर्मा ने भरा नामांकन एक साथ कई दिग्गजों के रामस्वरुप शर्मा के नामांकन के लिए पहुंचने पर केंद्रीय व राज्य नेतृत्व का आशीर्वाद रामस्वरूप पर दिखता नजर आ रहा है. हालांकि उनकी जीत व हार मतदाता ही तय करेंगे, लेकिन भाजपा अपनी लहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
पढ़ेंः करोड़पति हैं कांग्रेस नेता धनीराम शांडिल, दो साल में इतने करोड़ बढ़ी संपत्ति
नामांकन भरने से पहले भाजपा प्रत्याशी रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार ने हिमाचल में अथाह विकास करवाया है. विकास के दम पर ही चुनाव लड़ा जा रहा है. हमारा लक्ष्य विकास व राष्ट्रवाद ही रहा है. विकास के दम पर ही मतदाताओं से वोट की अपील की जा रही है.
बता दें कि अब तक हॉट सीट मंडी से 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. जबकि पांचवें उम्मीदवार के रूप में रामस्वरुप ने अपना नामांकन पत्र भरा. वहीं, 25 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा नामांकन पत्र भरेंगे. हॉट सीट पर राजनीतिक दलों के अलावा 2 उम्मीदवार निर्दलीय भी उतरे हैं.
ये भी पढ़ेंः सांसद रामस्वरूप पर आयकर रिटर्न न भरने का आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी कांग्रेस