रामपुरःराजधानी शिमला के तहसील रामपुर में युवा नशे के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में युवाओं ने कूट क्षेत्र में भांग उखाड़ो अभियान शुरू किया है. इस दौरान युवाओं ने मिल कर भांग के पौधों को नष्ट किया और अन्य लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.
वहीं, इस दौरान युवाओं ने खुद भी नशे से दूर रहने की शपथ ली और अन्य लोगों को भी नशे के विरोध में जागरू करने का प्रण लिया. उन्होंने इस अभियान को आगे भी जारी रखने के लिए भी प्रण लिया. युवाओं ने कहा कि समय-समय पर इस अभियान को चला कर भांग के पौधों को क्षेत्र से नष्ट कर दिया जाएगा.
इंदिरा युवक मंडल के युवाओं ने कहा कि को नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल और कला में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नशा शौक से शुरू होकर धीरे-धीरे मौत पर आकर खत्म होता है. नशे के कारण सिर्फ एक व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को दुख झेलने पड़ते हैं. ऐसे में नशे को साफ शब्दों में न कहें.