रामपुर:जिला शिमला के रामपुर में युवा कांग्रेस द्वारा आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान रामपुर युवा कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. रामपुर युवा कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर क्षेत्र के भाजपा नेताओं पर राजनीति करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ननखरी क्षेत्र की टिक्कर खमाड़ी सड़क का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं. जबकि वास्तव में भाजपा नेता इसके प्रति गंभीर नहीं थे.
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेता इस सड़क के प्रति गंभीर होते तो जयराम सरकार के 5 वर्ष के कार्यकाल में इस सड़क के लिए केंद्र से धनराशि स्वीकृत कराकर कार्य आरंभ करवाते, लेकिन जयराम सरकार के 5 वर्षों में कुछ नहीं हुआ. युवा कांग्रेस रामपुर कार्यकारी अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सुक्खू सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र के संबंधित मंत्रालय में जाकर इस फाइल को निकलवाया है और संबंधित मंत्री को स्थिति से अवगत कराकर स्वीकृत कराने में सफलता पाई है. केंद्र सरकार ने सड़क के लिए सौ करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.