रामपुर:शिमला जिले के रामपुर के ज्यूरी स्तिथ गर्म पानी के चश्मे वाले में पहाड़ी से चट्टानें आने से दो मंजिला भवन क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन दो मंजिला भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ऊनु महादेव ज्यूरी में बीते कई वर्षों से गर्म पानी के चश्मों के लिए एक धार्मिक और पयर्टन स्थल है. हर साल विभिन्न धार्मिक अवसरों पर लोग यहां स्नान करने पहुंचते हैं.
मंदिर कमेटी के प्रयासों से गर्म पानी के चश्मों को संजोने में काफी प्रयास बीते लंबे समय से किए जा रहे हैं. इस स्थान पर अभी भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए विशेष तौर पर पत्थरों को प्रदेश के बाहर से मंगवाया गया है. मंदिर में पत्थरों पर नक्काशी के लिए बाहर से आए कारीगर काम कर रहे हैं. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुदर्शन सहगल ने बताया बुधवार तड़के ऊनु महादेव मंदिर में साथ लगती पहाड़ी से अचानक बड़ी-बड़ी चट्टाने आ गिरी. इसके कारण मंदिर में दो मंजिला भवन पूरी तरह से ढह गया. गनीमत रही कि हादसे के समय भवन में कोई भी मोजूद नहीं था, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.