रामपुर:हिमाचल में स्वास्थ्य सेवा की बेहतरी को लेकर हर मंच पर मुनादी कर भाजपा-कांग्रेस दावा करती रही है, लेकिन रामपुर के खनेरी अस्पताल में बन रहे ट्रामा सेंटर की हकीकत यह है कि 2014 में की गई घोषणा के बावजूद इसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. अधिकारियों का दावा है कि इस साल अक्टूबर 2023 में इसे पूरा कर लिया जाएगा.
2 करोड़ का काम बाकी:अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रामपुर रजनीश ने बताया कि ट्रामा सेंटर को पूरा करने के लिए 2 करोड़ की लागत और आएगी. इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है. जल्द इसका काम फिर शुरू किया जाएगा और अक्टूबर 2023 में इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया है.
चार जिलों के लोगों को इंतजार:रामपुर में बन रहे इस ट्रामा सेंटर का इंतजार चार जिलों के लोग सालों से कर रहे हैं. रामपुर शिमला जिले में आता है और उसके पास से कुल्लू,मंडी और किन्नौर जिले पास पड़ते है. अभी लोगों को इलाज कराने या तो हिमाचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आईजीएमसी आना पड़ता है या फिर प्राइवेट अस्पताल की और रुख करना पड़ता है.
2014 में घोषणा 2019 में काम हुआ शुरू:खनेरी अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाने की घोषणा साल 2014 में कांग्रेस सरकार के समय हुई थी.तीन साल वन मंजूरी के लिए लगे और पूरी तरह से काम की शुरुआत साल 2109 में भाजपा सरकार के दौरान हुई. स्वास्थ्य विभाग ने लोक निर्माण विभाग को राशि उपलब्ध कराई थी,लेकिन काम पूरा नहीं हो सका और लागत बढ़ती गई.
बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी:लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अब वीरवार को इसका निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ट्रामा सेंटर को पूरा करने में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस ट्रामा सेंटर बनने के बाद लोगों को इलाज सही और समय पर मिल सकेगा. इसे अब समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.