रामपुर:जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में वजीर बावड़ी नामक स्थान पर सुबह के समय पुल के ऊपर एक व्यक्ति का शव का शव मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर रामपुर पुलिस पहुंची. मामले की प्रारंभिक जांच और शव को देखते हुए पुलिस ने बताया कि मामला व्यक्ति ने आत्महत्या की है. मृतक रोहडू के चिड़गांव का रहने वाला था. उसकी पहचान जिशन लाल, पुत्र अमर सैन, निवासी चिड़गांव के रूप में हुई है.
वजीर बावड़ी पुल पर व्यक्ति ने की आत्महत्या: मिली जानकारी के मुताबिक सुबह के समय जब पुल पर से लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो लोगों ने व्यक्ति के शव को पुल पर देखा. जिसके तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को इस मामले के बारे में सूचित किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस की शुरुआती कार्रवाई में केस सुसाइड का ही नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की भी जांच की जा रही है.