रामपुर:कोरोना संकटकाल में प्रदेश के जंगलों में वन माफियाओं की सक्रियता तेज हो गई है. एक ओर कोरोना के चलते जहां लोग घरों में कैद हैं. वहीं, दूसरी ओर वन माफियाओं की हरियाली पर गिद्ध दृष्टि है. यही कारण है कि लगातार मामले सामने आने लगे हैं. कोरोना काल का फायदा उठाने के लिए हरियाली के दुशमनों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
वन में पेड़ काटने पर 6 मुकदमा दर्ज
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी भी पुलिस विभाग के साथ लॉकडाउन में मिलकर काम कर रहे थे, उसी का फायदा वन माफियाओं ने उठाने का प्रयास किया, लेकिन उन पर नकेल लगाई जा रही है. अभी तक 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. रामपुर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों में वन माफिया ने सक्रिय होकर कई हरे भरे पेड़ों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया कि झाकड़ी थाना के अंतर्गत तीन मामले, रामपुर थाना में दो मामले और ननखड़ी में भी एक मामला दर्ज किया गया है.