रामपुर/शिमला: जिला शिमला के ननखड़ी क्षेत्र में पुलिस ने 11.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने चिट्टे के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है. बहरहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
आरोपियों की पहचान बच्चन मेहता(32) निवासी गाहन गांव ननखड़ी और नवीन मेहता(35) निवासी गाहन के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने बताया कि ननखड़ी में गाहन के खरलू मोड़ पर पुलिस ने गाड़ी नंबर एचपी 01ए 0915 से 2 लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ा है. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनसे नशे से जुड़े अन्य सुरागों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:UGC की गाइडलाइंस का NSUI ने किया विरोध, डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन