रामपुरःउपमंडल रामपुर में पुलिस ने एक बार फिर नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस चौकी रामपुर की टीम ने पाटबंगला में फील्ड हॉस्टल के पास कार सवार तीन युवकों से 9.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
9.27 ग्राम चिट्टा बरामद
जानकरी के अनुसार पुलिस चौकी रामपुर के इंचार्ज एएसआई किशनलाल अपनी टीम के साथ पाटबंगला और पिपटी क्षेत्र में गश्त पर निकली थी. इस दौरान पाटबंगला फील्ड हॉस्टल के पास कार सवार तीन युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर तालाशी ली, जिससे 9.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.