हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर पुलिस की कार्रवाई, 9.27 ग्राम चिट्टा के साथ तीन युवकों को पकड़ा - SHIMLA NEWS

रामपुर में पुलिस ने कार सवार तीन युवकों से 9.27 ग्राम चिट्टा बरामद की है. एक और मामले में थाना झाकड़ी के अतिरिक्त SHO ईश्वर सिंह ने पेट्रोलिंग के दौरान रेहड़ी मार्केट से नेपाली महिला से 5 बोतल अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rampur police recovered 9.27 grams of chitta from 3 youth
रामपुर पुलिस ने 3 युवाओं से बरामद किया 9.27 ग्राम चिट्टा

By

Published : Jan 1, 2021, 10:40 PM IST

रामपुरःउपमंडल रामपुर में पुलिस ने एक बार फिर नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस चौकी रामपुर की टीम ने पाटबंगला में फील्ड हॉस्टल के पास कार सवार तीन युवकों से 9.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

9.27 ग्राम चिट्टा बरामद

जानकरी के अनुसार पुलिस चौकी रामपुर के इंचार्ज एएसआई किशनलाल अपनी टीम के साथ पाटबंगला और पिपटी क्षेत्र में गश्त पर निकली थी. इस दौरान पाटबंगला फील्ड हॉस्टल के पास कार सवार तीन युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर तालाशी ली, जिससे 9.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.

आरोपियों की पहचान आयन(21 वर्ष), किन्नौर निवासी, अमर सिंह(20 वर्ष) राजेश(27 वर्ष), निवासी रामपुर के तौर पर हुई है. पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

5 बोतल अवैध शराब बरामद

एक और मामले में थाना झाकड़ी के अतिरिक्त SHO ईश्वर सिंह ने पेट्रोलिंग के दौरान रेहड़ी मार्केट से नेपाली महिला से 5 बोतल अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःडीजीपी ने बताई नए साल में पुलिस की 10 प्राथमिकताएं, 70 हजार CCTV कैमरे लगाने का रहेगा लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details