रामपुर: जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. कुमारसेन के तहत सैंज पुलिस चौकी की टीम ने मंगलवार को रात एक कार में सवार दो युवकों से 450 ग्राम चरस बरामद की.
450 ग्राम चरस बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 2:30 बजे सैंज चौकी के एएसआई सुमन कुमार की अगुवाई में पैट्रोलिंग पर थी. इस दौरान लुहरी से सैंज की ओर आ रही कार (एचपी 01एस-1385) की तलाशी ली. इस दौरान कार के डैशबोर्ड से 450 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपियों की पहचान प्रेम (27) निवासी बरूरी जिला सोलन और अनुराग गुप्ता (32) निवासी बरूरी जिला सोलन के तौर पर हुई है.