हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: पुलिस ने 2 युवकों से की 450 ग्राम चरस बरामद, कोर्ट से मिला 3 दिना का रिमांड - drugs news shimla

रामपुर पुलिस ने मंगलवार रात 2:30 बजे कार में सवार दो युवकों से 450 ग्राम चरस बरामद की. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि बुधवार को दोनों युवकों को रामपुर कार्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

Hashish
चरस

By

Published : Dec 9, 2020, 7:44 PM IST

रामपुर: जिला पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. कुमारसेन के तहत सैंज पुलिस चौकी की टीम ने मंगलवार को रात एक कार में सवार दो युवकों से 450 ग्राम चरस बरामद की.

450 ग्राम चरस बरामद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 2:30 बजे सैंज चौकी के एएसआई सुमन कुमार की अगुवाई में पैट्रोलिंग पर थी. इस दौरान लुहरी से सैंज की ओर आ रही कार (एचपी 01एस-1385) की तलाशी ली. इस दौरान कार के डैशबोर्ड से 450 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपियों की पहचान प्रेम (27) निवासी बरूरी जिला सोलन और अनुराग गुप्ता (32) निवासी बरूरी जिला सोलन के तौर पर हुई है.

तीन दिन पुलिस रिमांड पर भेजा

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि बुधवार को दोनों युवकों को रामपुर कार्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

पढ़ें:भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन की लागत बढ़ी, अब 3787 करोड़ हुआ बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details