रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के पुलिस थाना ननखड़ी में एक नाबालिग ने एक युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है.
दरअसल, पुलिस थाना ननखड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग की मां ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी के साथ ननखड़ी क्षेत्र का रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया है. पुलिस को सौंपी शिकायत में मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को पांच माह पूर्व उक्त युवक ने अपहरण कर उसे नारकंडा ले गया था. पांच माह तक उसे होटल में रखकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.