हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर पुलिस ने बिना मास्क घूमने वालों के काटे चालान, फुट मार्च कर किया लोगों को जागरूक - Foot march Rampur

शिमला के उपमंडल में रामपुर बुशहर में एसएचओ रामपुर व की टीम ने सोमवार को फुट मार्च किया. पुलिस जवानों की ओर से यह फुट मार्च रामपुर बाजार और एनएच पर निकाला गया. जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर डीआर गुलेरिया ने बताया कि फुट मार्च के दौरान उन्होंने रामपुर बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया और उनके चालान भी किए गए.

himachal police
himachal police

By

Published : Aug 31, 2020, 8:44 PM IST

रामपुर:देश प्रदेश में भले अनलॉक का चौथा चरण शुरू हो गया हो, फिर भी पुलिस प्रशासन अभी भी लोगों की सुरक्षा में जुटा हुआ है.जिला शिमला के उपमंडल मेंरामपुर बुशहर में एसएचओ रामपुर व उनकी टीम ने सोमवार को फुट मार्च किया. पुलिस जवानों की ओर से यह फुट मार्च रामपुर बाजार और एनएच पर निकाला गया.

जानकारी देते हुए एसएचओ रामपुर डीआर गुलेरिया ने बताया कि फुट मार्च के दौरान उन्होंने रामपुर बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया और उनके चालान भी किए गए. इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से जुड़ी गाइडलाइंस के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.

वीडियो.

एसएचओ रामपुर ने बताया कि फुट मार्च के दौरान उन्होंने सड़क पर भी वाहन चालकों को जागरूक किया. साथ ही बिना हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने वालों के चालान किए. इसलिए सभी चालक वह वाहन में बैठे लोग नियमों का पालन करें.

इस दौरान उन्होंने बताया कि फुट मार्च निकालने का मकसद लोगों को सहयोग करना है, ताकि उन्हें पुलिस पर भरोसा बना रहे और लोगों को यह लगे कि पुलिस हमारी सहायता में हरदम तैयार है इसके लिए भी यह फुट मार्च निकाला जाता है.

पढ़ें:हिमाचल सरकार ने तय की अनलॉक- 4 गाइडलाइंस, SOP जारी होने तक धर्मिक स्थालों पर रहेगा प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details