रामपुर/शिमला: जिला शिमला के रामपुर के साथ लगते रचोली क्षेत्र में अफीम की गैर कानूनी तरीके से खेती करने का मामला सामने आया है. रामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से अफीम के 207 अवैध पौधे बरामद किये.
दरअसल, रचोली क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को फोन पर क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती की गुप्त सूचना दी. इस दौरान रामपुर पुलिस की टीम गश्त पर थी और गुप्त सूचना मिलते ही तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई. रचोली के साथ लगते क्षेत्र हलोग में पहुंचकर पुलिस ने मौके से अफीम के पौधों को अपने कब्जे में लिया. बता दें कि प्रदेश में अफीम और भांग की अवैध खेती का चलन खत्म होने का नाम नहीं हो रहा है. हालांकि प्रदेश पुलिस लगातार नशे की अवैध खेती करने वालों पर शिकंजा कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. अवैध खेती करने वालों के खिलाफ लगातार मामले दर्ज किये जा रहे हैं.