रामपुर/शिमला:प्रदेश भर में गुमशुदा लोगों की तलाश की जा रहा है. इसके तहत रामपुर पुलिस भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है. रामपुर पुलिस ने गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया है. ये टीम 2009 से 2020 के बीच लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है. लापता लोगों में से 6 लोगों को ढूंढ भी लिया गया है, जिन्हें उनके घर भेज दिया गया है.
जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि रामपुर से अभी तक 35 लोग गुमशुदा हैं. इनकी तलाश एक स्पेशल टीम पिछले 2 हफ्तों से कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक इन दो हफ्तों में टीम ने 6 लोगों को ढूंढ निकाला है. इसमें महिलाएं और पुरूष दोनों ही शामिल हैं, जिन्हें ढूंढकर उनके घर भेज दिया गया है.
डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि सभी गुमशुदा 2009 से लेकर 2020 तक के है. रामपुर, ननखड़ी और कुमारसैन थाने के तहत 17 पुरुष और 13 महिलाएं गुमशुदा हैं, जबकि तीन लड़के और दो लड़कियां भी इनमें शामिल हैं. इनमें से 6 लोगों को तलाश कर लिया गया है, जिनमें 4 नेपाली मूल के हैं और 2 लोग स्थानीय हैं.