हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में महिला कांस्टेबल के घर चोरी, जानें क्या है मामला - theft in rampur

पुलिस थाना झाकड़ी के अंतर्गत ज्यूरी में अज्ञात चोर ने आईटीबीपी की एक महिला कांस्टेबल से घर से करीब 175000 के जेवरात पर हाथ साफ कर (theft in rampur) दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

theft in rampur
रामपुर में महिला कांस्टेबल के घर चोरी,

By

Published : Mar 5, 2022, 9:24 PM IST

रामपुर:पुलिस थाना झाकड़ी के अंतर्गत ज्यूरी में अज्ञात चोर ने आईटीबीपी की एक महिला कांस्टेबल से घर से करीब 175000 के जेवरात पर हाथ साफ कर (theft in rampur) दिया. जानकारी के अनुसार आइटीबीपी की 43 वीं बटालियन स्तिथ ज्यूरी में कार्यरत महिला कांस्टेबल सुनीता देवी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह वह 3 मार्च को जब अपनी ड्यूटी पर गई थी.

वहां से वापसी में करीब दोपहर 3:45 पर जब अपने घर पहुंची तो उसने देखा कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ था.कमरे में जाने पर देखा की वहां पर रखे सोने के जेवरात 1 चैन,2 अंगूठीयां और 1हजार नगद गायब था. पुलिस ने महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की और एक दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का समान बरामद (Rampur police caught thief)कर लिया.
ये भी पढ़ें :पूर्व सैन्य परिवारों के दम पर ही सुजानपुर ने रचा है सियासी इतिहास: विधायक राजेंद्र राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details