हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Police Caught Charas in Rampur: रामपुर में चरस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की 118.7 ग्राम चरस - Police caught charas in rampur

रामपुर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 118.7 ग्राम चरस बरामद की है. नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस अपना अभियान तेज किए हुए है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. (Rampur Police arrested 1 accused with charas)

Rampur Police arrested 1 accused with 118.7 grams charas
रामपुर में युवक से 118.7 ग्राम चरस बरामद

By

Published : Mar 28, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 5:14 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश में नशे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नशा माफियाओं को पुलिस का बिलकुल भी डर नहीं सता रहा है. वहीं, पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ इन नशा तस्करों पर नकेल कसे हुए है. इसके बावजूद नशा तस्कर पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. अब ताजा मामला शिमला जिले के रामपुर का है, जहां पुलिस ने एक युवक से तालाशी के दौरान 118.7 ग्राम चरस बरामद की है.

युवक से 118.7 ग्राम चरस बरामद: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार देर शाम को झाकड़ी पुलिस थाने की टीम अधिकारी जगदीश के नेतृत्व में रतनपुर में गश्त पर निकली थी. इस दौरान जब पुलिस की गश्त टीम मझेवली लिंक रोड के पास पहुंची तो रतनपुर की तरफ से पैदल आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर डर गया और भागने की कोशिश करने लगा. ऐसे में पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने जब शक के आधार पर युवक की तालाशी ली तो आरोपी युवक से 118.7 ग्राम चरस बरामद की गई.

आरोपी की पहचान राजिंदर सिंह निवासी मघारा, शिमला के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. खबर की पृष्टि डीएसपी रामपुर रामपुर चंद्रशेखर ने की है. उन्होंने बताया कि रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त लगा रही है और नशे का व्यापार करने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:फतेहपुर में भक्त ने देवी मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाई, उमड़े भक्त

Last Updated : Mar 28, 2023, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details