रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेला संपन्न. रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में आयोजित एतिहासिक व पारम्परिक जिला स्तरीय फाग मेले का आज समापन हो गया. मेले में शामिल हुए 23 देवी-देवता लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर आज वापस अपने घरों को लौट गए. चार दिवसीय इस मेले की वजह से पूरा रामपुर देवी-देवताओं के आगमन से भक्ति में डूबा रहा. मेले में शामिल हुए लोग अपने-अपने इष्ट देवताओं के सामने नतमस्तक हुए और उनका आशिर्वाद लिया.
मेले के अतिंम दिन भी दिन भर राज दरबार में नाटियों का खूब दौर रहा. रविवार को सुबह से ही राज दरबार में देवी-देवताओं का नाच-गान सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. लोग अपने अपने देवी देवताओं के समक्ष देर तक नाचते दिखे. जहां राज दरबार परिसर में पांव रखने को जगह नहीं मिली. वहीं, सडकों के किनारे भी लोग देवताओं के दर्शन के लिए खड़े नजर आए.
मेले में कुल्लू जिले के देवी-देवताओं के देवलु अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब झूमे. वहीं, शिमला के देवलु भी इस दौरान जमकर नाचे. पूरे दिन राज दरबार में नाटियों का दौर चलता रहा. फाग मेले का अतिंम दिन होने के कारण सभी लोग अपने इष्ट के आगे माथा टेकने पहुंचे. साथ ही लोगों ने अपने इष्ट को भेंट स्वरूप राशि दी.
रामपुर फाग मेले में आए देवी-देवताओं को नगर परिषद के सदस्यों द्वारा नजराना देकर उन्हें विदा किया गया. वहीं, देवी-देवता भी रामपुरवासियों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देकर अपने-अपने स्थान पर लौट गए. मेले के दौरान नृत्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी नगर परिषद की ओर से सम्मानित किया गया. बता दें की रामपुर का फाग एक एतिहासिक व पारम्परिक मेला है, जो चार दिनों तक चलता है. यह मेला देव परम्परा से जुड़ा मेला है, जिसे यहां पर बढ़ें ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें:750 ब्राह्मणों के मंत्रोच्चारण की स्वर ध्वनि से गुंजायमान हुई छोटी काशी, भीमाकाली मंदिर में 7 दिवसीय कोटि रूद्र महायज्ञ का आगाज