हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर-निरमंड सड़क पर हुई भूस्खलन, यातायात ठप होने से लोग परेशान - रामपुर-निरमंड सड़क

आनी के वजीर बावड़ी के पास भारी भूस्खलन के चलते रामपुर-निरमंड सड़क पर यातायात बंद हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने सुबह से ही यातायात को बहाल करने के लिए मशीनें लगा दी हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक मार्ग बहाल होने की संभावना नहीं है.

Rampur-Nirmand road close
भूस्खलन के कारण रामपुर-निरमंड सड़क पर ठप हुआ यातायात...

By

Published : Jan 10, 2020, 4:41 PM IST

रामपुर: आनी उपमंडल के तहत वजीर बावड़ी के पास भारी भूस्खलन के चलते रामपुर-निरमंड सड़क पर यातायात बंद हो गया है. मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रामपुर से निरमंड जाने वाली गाड़ियों को दत्तनगर से भेजा रहा है. भूस्खलन होने से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

वहीं, इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को भी वजीरबावड़ी के पास भूस्खलन हुआ था. सड़क पर गिरे मलबे को दिन के समय में ही साफ कर दिया गया था, लेकिन रात के समय फिर से भारी भूस्खलन हुआ है.

अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने सुबह से ही यातायात को बहाल करने के लिए मशीनें लगा दी हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम तक मार्ग बहाल होने की संभावना नहीं है.

ये भी पढे़ं:बर्फ से लिपटे पेड़- पौधे प्रकृति को लगा रहे चार चांद, देखिए तस्‍वीरों में नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details