रामपुर: आनी उपमंडल के तहत वजीर बावड़ी के पास भारी भूस्खलन के चलते रामपुर-निरमंड सड़क पर यातायात बंद हो गया है. मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रामपुर से निरमंड जाने वाली गाड़ियों को दत्तनगर से भेजा रहा है. भूस्खलन होने से लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार को भी वजीरबावड़ी के पास भूस्खलन हुआ था. सड़क पर गिरे मलबे को दिन के समय में ही साफ कर दिया गया था, लेकिन रात के समय फिर से भारी भूस्खलन हुआ है.