रामपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में शहीद हुए जवान पवन का शव वीरवार को चंडीगढ़ से रामपुर पहुंचा. रामपुर से लेकर किन्नू पंचायत के पिथवी गांव तक जगह-जगह सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से शहीद पवन को अंतिम विदाई दी. लोगों ने फूल मालाओं से देश के लिए कुर्बान हुए जवान को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि रामपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर पिथवी गांव में शहीद की पार्थिव देह दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंची. जवान का शव गांव पहुंचते ही स्थानीय लोग, शहीद के परिजन और रिश्तेदार सभी भावुक हो गए. सबकी आंखों में आंसू थे.
शहीद जवान की अंतिम यात्रा को देखकर सभी की आंखें नम हो गई. सेना के जवानों ने शहीद पवन के शव को उसके घर तक पहुंचाया. यहां जवान का इंतजार कर रही पवन की मां भजन दासी और बहन प्रतिभा जोर जोर से रोने बिलखने लगी. वहीं, स्थानीय परंपरा के अनुसार बजंतरियों ने उल्टा बाजा बजाकर शहीद को अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचाया. इसके साथ ही शहीद पवन कुमार को स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स ने जवान को श्रद्धांजलि दी. रामपुर शहर से गांव तक जवान को जगह-जगह श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. वहीं, परिजनों ने भी शहीद जवान के आखिरी दर्शन किए. पूरा गांव शहीद को श्रद्धांजलि देने उमड़ा. शहीद पवन कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.