रामपुर/शिमला:उपमंडल रामपुर के मुख्य बाजार को शनिवार सुबह 10 से 12 बजे तक दो घंटों के लिए बंद रखा गया. शिक्षिका दिव्या कपूर सुसाइड मामले को लेकर पूरे बाजार को व्यापारियों ने बंद रखा. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से बाजार पहुंचे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
रामपुर में सुबह बाजार न खुलने के चलते ग्रामीण क्षेत्र से बाजार करने पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण दुकान के बाहर ही दुकान खुलने का इंतजार करते दिखे. वहीं, कई लोगों को खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा.
रामपुर में बाजार न खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को 2 घंटे बैठकर दुकान खुलने का इंतजार करना पड़ा. वहीं, कई खरीदारों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों का कहना की बसों की समस्या के चलते बिना खरीदारी किए ही लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि बाजार बंद होने की जानकारी उन्हें नहीं थी.