रामपुर:ब्लॉक कांग्रेस रामपुर महिला मोर्चा ने नगर परिषद रामपुर के सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरीत की. इस किट में सफाई कर्मचारियों के लिए डिटॉल हैंडवॉश, हैंड सैनिटाइजर और मास्क दिए गए. जानकारी देते हुए महिला मोर्चा रामपुर ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्षा सत्या भूषण ने बताया कि यह किट सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दी गई. उन्होने बताया कि यह किट गरिमा योजना के तहत वितरित की गई है.
कोविड-19: रामपुर महिला मोर्चा ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों बांटी सुरक्षा किट - safety kits
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर महिला मोर्चा ने नगर परिषद रामपुर के सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरीत की. इस किट में सफाई कर्मचारियों के लिए डिटॉल हैंडवॉश, हैंड सैनिटाइजर और मास्क दिए गए.
वहीं, पूर्व पार्षद रामपुर ध्रुव शर्मा ने बताया कि महिला कांग्रेस का यह सराहनीय कदम रामपुर नगर परिषद के कर्मचारियों के लिए है, जो इस समय हम लोगों की सुविधा के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर तैनात है और हमारी सुविधा के लिए अपनी सेवाएं दे रहें हैं. ऐसे लोगों के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है और हमेशा साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस ने गरिमा योजना के तहत रामपुर शहर में साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन करने वाले कर्मचारियों को एक किट प्रदान की, जिसमें डिटॉल, हैंड वॉश, हैंड सैनिटाइजर और मास्क दिए गए.
महिला कांग्रेस की ओर से 50 के करीब कर्मचारियों को यह किट प्रदान की गई. इस अवसर पर रामपुर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सत्य भूषण, प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्रप्रभा नेगी, नगर परिषद अध्यक्षा रामपुर सुमन घाघता, पार्षद नगर परिषद रामपुर नीलम गुप्ता, पूर्व पार्षद चूड़ामणि शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता मीना कुमारी मौजूद रही.