रामपुर:राष्ट्रीय राजमार्ग 5 वाहनों की आवाजाही के लिए ब्रोनी खड्ड के पास बाधित है. जानकारी के अनुसार बीती रात हुई भारी बारिश से इस मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित है. यह मुख्य मार्ग रामपुर से किन्नौर, लाहौल स्पीति, काजाको जाने वाला है. इस मार्ग के बंद होने से जहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस रोड पर बागवानों का सेब भी फंस हुआ है.
इसके साथ निरथ और तलाई के पास भी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया था, जिसके बाद मौके पर पहुंची एनएचएआई की टीम ने सड़क को कड़ी मशक्कत के बाद खोला. तब जाकर एक बार फिर से यातायात बहाल हुआ. बता दें कि यहां सड़क पर भारी भरकम पेड़ गिरा था, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था. एनएचएआई को जैसे ही इसकी सूचना, तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया. मौके पर पहुंची टीम यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का काम किया.
लैंडस्लाइड होने से NH 5 ब्रोनी खड्ड के पास बाधित एनएचएआई अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया ब्रोनी खड्ड के पास बीती रात हुई भारी बारिश के कारण एनएच 5 एक बार फिर से भूस्खलन होने के कारण बाधित हो चुका है, लेकिन विभाग की टीम इसे बहाल करने में जुट गई है. उन्होंने बताया कि नीरथ व तलाई के पास भी राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुआ था. यहां पर भी सड़क को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई थी, अब मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद होने से जहां एक और क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी होती है. वहीं, पर्यटकों और बॉर्डर तक पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. यह एक मुख्य मार्ग है, जो रामपुर से होकर किन्नौर, लाहौल स्पीति और तिब्बत बॉर्डर तक जाता है. यह मार्ग लगातार भारी भूस्खलन होने के कारण बार-बार बाधित हो रहा है.
ये भी पढ़ें:Landslide In Mandi: 6 मील के पास अचानक हुआ लैंडस्लाइड, बाल-बाल बचा ड्राइवर, देखें खौफनाक मंजर