रामपुर: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा और भारी बारिश के बाद भी लोगों की मुसीबत खत्म होने का नमा नहीं ले रही है. आलम यह है कि भारी भूधंसाव, लैंडस्लाइड और घरों में आ रही बड़ी-बड़ी दरारें से लोग अपने ही आशियानें में सुरक्षित नहीं है. इन दिनों शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत उर्मण और बहाली गांव के लोग भी दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. क्योंकि यहां कई घर भूधंसाव की वजह से धंस रही है और कई घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आने से यहां रहना खतरे से खाली नहीं है.
रिहायशी मकानों के ढ़हने का सिलसिला जारी:रामपुर उपमंडल के दूर दराज 12/20 इलाके में बरसात के बाद अब रिहायशी मकानों के ढ़हने का सिलसिला जारी है. यहां घरों में भूधंसाव की वजह से मकान असुरक्षित हो गए हैं और कई घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. ऐसे में खतरे में आ उर्मण और बहाली गांव के लोग खतरे के साए में जीवन गुजारने को मजबूर हैं. लोगों ने सरकार से किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग की है. ताकि वे वह चैन से रह सके. प्रभावितों का कहना है कि बरसात बंद होने के बाद जैसे-जैसे तेज धूप खिल रही है, वैसे-वैसे भूमि धंसने की घटनाएं बढ़ रही है. कई लोग असुरक्षित घरों को छोड़ तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं और कई लोग सगे संबंधियों के यहां पनाह लिए हुए हैं.
उर्मण और बहाली गांव के घरों में दरार: मुनीश पंचायत के उर्मण गांव के ज्ञान दासी ने बताया कि उनका मकान पूरी तरह टूट चुका है. घर का सामान सारा बिखरा पड़ा हुआ है. अब उनका कुछ नहीं बचा है. कहां जाएं क्या करें ये समझ के बाहर है. तिरपाल लगाकर रह रहे हैं, लेकिन वहां भी कभी सांप आ जाता है तो कभी ऊपर से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में सभी लोग परेशान हैं. हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष कॉल नेगी ने बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद से मुनीश पंचायत के उर्मण और बहाली गांव को खतरा बना हुआ है. उर्मण गांव में 10 मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और बाहली गांव में भी दो परिवार बेघर हो चुके हैं. उर्मण गांव की हालत देखे तो पूरा गांव दहशत में है. उन्होंने गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की सरकार से मांग की है.