रामपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर में मंगलवार को आईटीआई चाटी के छात्र का शव मिला. बता दें कि शुक्रवार 31 मार्च को स्टूडेंट ने जगातखाना पुल से सतलुज नदी में छलांग लगाई थी. मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया.
19 साल का था छात्र: युवक की पहचान अंकुश कुमार पुत्र संजय कुमार गांव सुदाली डाकखाना नरेण तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 19 साल के तौर पर हुई है. अकुंश कुमार ITI चाटी जिला कुल्लू में ट्रेनिंग कर रहा था और इसी की ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना ब्रो में हुई थी. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है.
लोगों ने SDM रामपुर से लगाई थी गुहार:गौरतलब है कि पिछले कल सोमवार को नरेण पंचायत के लोगों ने SDM रामपुर से गुहार लगाई थी कि शव को ढूंढने के लिए गोताखोरों को बुलाया जाए और उसकी तलाश की जाए. उसी के उपरांत मंडी से गोताखोर रामपुर पहुंचे अपना सर्च ऑपरेशन चलाया और गोताखोरों ने आज युवक की तलाश सतलुज नदी में की और शव को सतलुज नदी से बरामद कर लिया है.