रामपुर:भारतीय मजदूर संघ के 66वां स्थापना दिवस एचआरटीसी कर्मशाला में एचआरटीसी रामपुर डिपो के कर्मचारियों की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता हिमाचल परिवहन मजदूर संघ रामपुर इकाई के अध्यक्ष हरीश कुमार ने की. इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ की ओर से ध्वजारोहण किया गया और कर्मचारियों ने भारत माता की जय के जय नारे लगाए गए.
प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह व अध्यक्ष हरीश कुमार और वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार व किशोरी लाल ने कर्मचारियों के समक्ष अपने विचार रखें. पदाधिकारियों ने कहा मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने की थी और उन्होंने संघ का पहला सदस्य भगवान को माना था और शोषित पीड़ित व वंचित मजदूरों के साथ खड़े होने का प्रण लिया था.