रामपुर: हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की सरपारा बीट में वन परीक्षेत्र अधिकारी सराहन सतीश कुमार की अगुवाई में वन विभाग ने अवैध तरीके से लगाए करीब 400 सेब के पौधों को उड़ाख फेंका और कब्जा धारियों से वन भूमि को मुक्त करवाया. हालांकि इस दौरान अवैध कब्जा धारियों द्वारा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी का प्रयास भी किया गया. लेकिन वन विभाग की टीम ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए वन भूमि से अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम जारी रखी.
वन विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय से रामपुर उपमंडल के 15/20 क्षेत्र में लोगों द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जा कर सेब व अन्य फलदार पौधे रोपे जा रह थे. वनरक्षकों ने कब्जाधारियों से ऐसा न करने का अनुरोध भी किया था. लेकिन जब कब्जाधारियों ने वन विभाग के आग्रह करने पर भी पौधे रोपने बंद नहीं किए तो आज वन विभाग ने अवैध कब्जा हटाने के लिए एक टीम का गठन किया और विशेष अभियान के तहत सरपारा बीट में वन भूमि पर लगाए गए 400 सेब के पोधें उखाड़े गए. इस दौरान मौके पर स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच भी मौजूद रहे.