रामपुर में पागीधार गांव में एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई रामपुर:शिमला जिले के रामपुर में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. ये घटना कूट पंचायत के पागीधार गांव की है. जहां एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयानक थी कि सारा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि मकान में गोशाला भी थी जिसमें से समय रहते बकरियों को बाहर निकाल दिया गया.
तीन मंजिला मकान में आग, कोई जानी नुकसान नहीं:मकान में आग बुधवार सुबह पांच बजे के करीब लगी. ये मकान ग्राम पंचायत कूट के प्रधान रतन सिंह डोगरा का था. जिस वक्त घर में आग लगी तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था, क्योंकि रतन डोगरा का परिवार मूल रूप से सुरू गांव में रहता है. रतन सिंह डोगरा ने बताया कि 3 मंजिला मकान में 4 कमरे, 2 गोशाला और 1 किचन था, जो पूरी तरह से जल गया.
आग लगने के कारण का लगाया जा रहा पता: वहीं, आग लगने की सूचना मिलते स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची. जानकारी देते हुए तहसीलदार सराहन भीम सेन नेगी ने बताया कि सुचना प्राप्त होते ही वह मौके पर आए हैं. आग कैसे लगी अभी तक तो इस बात का पता नहीं चल पाया है लेकिन पता लगाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तीन मंजिला मकान जल कर राख हो गया है. हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी. जांच के आधार पर ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अभी पिछले कल ही एक मकान में आग लगी थी, जिसमें एक 75 साल की बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई थी. घर सड़क से काफी दूर था जिस कारण लोगों को आग लगने का पता नहीं चल पाया था.
ये भी पढ़ें:NIT Hamirpur में चीड़ की पत्तियों से तैयार होगी Electricity, ऊर्जा अध्ययन केंद्र ने तैयार किया मॉडल