रामपुर/शिमला: ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने आज एसडीएम रामपुर के माध्यम से डीसी शिमला को यातायात व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने रामपुर में ऑटो रिक्शा चलाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अस्पताल जाने के लिए व ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की रोजी-रोटी को मध्य नजर रखते हुए ऑटो टैक्सी सेवा को सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश देते हुए शुरू किया जाना चाहिए.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रामपुर में ऑटो रिक्शा सेवा निर्धारित सवारियों की संख्या के साथ और कुछ समय के लिए बढ़े हुए किराए के साथ शुरू करवा दी जाए. उन्होंने बताया इस महामारी के समय में ऑटो चालकों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि रामपुर में स्थित खनेरी अस्पताल में दूर-दूर से ग्रामीण अपने उपचार के लिए आते हैं. शहर से 2 किलोमीटर की दूरी पर अस्पताल है. इसके चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों में सभी के पास निजी वाहन न होने के चलते ज्यादातर लोग इस समस्या के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. .