हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर रामपुर में कांग्रेस का फूटा गुस्सा, रस्सी से गाड़ी खींचकर जताया विरोध - Congress protest in rampur

पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर रामपुर ब्लाक कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रस्सी से खींचकर अपना विरोध जताया. साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को कम करने की बात कही.

Rampur Block Congress
फोटो.

By

Published : Jul 4, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 11:25 AM IST

रामपुर/शिमला:रामपुर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर ब्लाक कांग्रेस रामपुर ने रस्सियों से वाहनों को खींचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुराने बस स्टैंड से उपमंडलाधिकारी के ऑफिस तक गाड़ियों को रस्सी से खींचते हुए ले जाया गया. कार्यकर्ताओं ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग की.

ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने कहा कि तेल भराने के लिए पैसा न होने पर अब रस्सी से खींच कर ही गाड़ियां चलेंगी. केद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने से हर वर्ग परेशान हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने से लोगों के साथ-साथ किसानों व बागवानों पर भी असर पड़ेगा.

फोटो.

कच्चे तेल की कीमत कम करने की मांग

वहीं, ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने बताया कि पिछले 21 दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे हर वर्ग पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमतें पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई हैं, जबकि कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम हैं. ऐसे में सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम न करने पर ब्लॉक कांग्रेस रामपुर सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें:बेतरतीब ढंग से हो रहा है फोरलेन का काम, पहाड़ पर कटिंग के समय भी हाइवे से गुजर रही हैं गाड़ियां

Last Updated : Jul 6, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details