रामपुर/शिमला:रामपुर में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर ब्लाक कांग्रेस रामपुर ने रस्सियों से वाहनों को खींचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुराने बस स्टैंड से उपमंडलाधिकारी के ऑफिस तक गाड़ियों को रस्सी से खींचते हुए ले जाया गया. कार्यकर्ताओं ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को कम करने की मांग की.
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने कहा कि तेल भराने के लिए पैसा न होने पर अब रस्सी से खींच कर ही गाड़ियां चलेंगी. केद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने से हर वर्ग परेशान हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने से लोगों के साथ-साथ किसानों व बागवानों पर भी असर पड़ेगा.
कच्चे तेल की कीमत कम करने की मांग