रामपुर बुशहरः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में आयुर्वेद विभाग कोरोना महामारी के बीच बेहतरीन कार्य कर रहा है. आयुर्वेद विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है.
लोगों को जागरूक कर रहा आयुर्वेद विभाग
रामपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की टीम महामारी को लेकर लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है. उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे समूह बनाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह टीम ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रही है.