रामपुर/शिमलाः बुशहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन ने कोविड-19 महामारी के चलते सरकार से राहत पैकेज की मांग की है. लॉकडाउन के बीच आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एसडीएम रामपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. यूनियन ने ऑटो ऑपरेटर व ऑटो चालकों के लिए भी विशेष नीति बनाने की मांग की है.
बुशहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन का कहना है कि तंगहाली से हम अपने परिवार का गुजारा नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही हम लोग टैक्स, लोन और मकान का किराए की अदायगी करने में भी बिल्कुल असमर्थ हैं. लगभग डेढ़ महीने से सभी ऑटो एक ही स्थान पर खड़े हैं और इस महामारी से हमें अभी भी काफी समय तक निजात मिलने के आसार नहीं लग रहे हैं. हम आर्थिक तंगहाली से बुरी तरह से शिकार हो चुके हैं.