रामपुर:कोरोना जैसी महामारी की वजह से रामपुर प्रशासन ने एनएच पर ढाबा मालिकों और दुकानदारों को अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने कहा कि बाहरी राज्यों से जितनी भी गाड़ियां आ रही हैं, उनमें सवार सभी लोगों को विशेष एहतियात बरतते हुए खाना व अन्य खाद्य सामग्री दी जाए.
रामपुर एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि बाहरी राज्यों से इन दिनों बड़ी संख्या में सेना के जवान रामपुर आ रहे हैं, जिससे ये जवान एनएच पर खाने के लिए रुक जाते हैं. ऐसे में ढाबा मालिकों और दुकानदारों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि ढाबा मालिकों और दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखे और मुंह में मास्क जरूर लगाए. इसके बाद राहगीरों को खाने का सामान दिया जाए.