हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: रामपुर प्रशासन ने NH पर ढाबा मालिकों और दुकानदारों को किया अलर्ट

रामपुर प्रशासन ने एनएच पर ढाबा मालिकों और दुकानदारों को अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने कहा कि बाहरी राज्यों से जितनी भी गाड़ियां आ रही हैं, उनमें सवार सभी लोगों को विशेष एहतियात बरतते हुए खाना व अन्य खाद्य सामग्री दी जाए. बता दें कि क्षेत्र में आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसकी वजह से ढाबा मालिकों और दुकानदारों को ये निर्देश दिए गए हैं.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 4, 2020, 8:37 PM IST

रामपुर:कोरोना जैसी महामारी की वजह से रामपुर प्रशासन ने एनएच पर ढाबा मालिकों और दुकानदारों को अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने कहा कि बाहरी राज्यों से जितनी भी गाड़ियां आ रही हैं, उनमें सवार सभी लोगों को विशेष एहतियात बरतते हुए खाना व अन्य खाद्य सामग्री दी जाए.

रामपुर एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि बाहरी राज्यों से इन दिनों बड़ी संख्या में सेना के जवान रामपुर आ रहे हैं, जिससे ये जवान एनएच पर खाने के लिए रुक जाते हैं. ऐसे में ढाबा मालिकों और दुकानदारों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि ढाबा मालिकों और दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखे और मुंह में मास्क जरूर लगाए. इसके बाद राहगीरों को खाने का सामान दिया जाए.

एसडीएम रामपुर ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित ढाबों में हर राहगीर भोजन करने के लिए रुकता है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि रुपये के लिए अपनी जान जोखिम में न डाले और सर्तकता से काम करें.

रामपुर एसडीएम नरेंद्र चौहान ने बताया कि किन्नौर और रामपुर में आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसकी वजह से ढाबा मालिकों और दुकानदारों को ये निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details