रामपुर:कुल्लू में कोरोना का मामला सामने आने के साथ रामपुर प्रशासन सतर्क हो गया है. जिला शिमला के रामपुर में कोरोना से बचाव के लिए एहतिहात बरतने का आग्रह किया जा रहा है. शहर कुल्लू जिले से लगा है. यहां एक मामला कुछ दिनों पहले कोरोना का सामने आया था. इसी के मद्देनजर अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील कर रहे हैं. उपमंडलाधिकारी नरेंद्र चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले लगातार प्रदेश में सामने आ रहे है, इसको देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शहर कुल्लू जिले के साथ सटा हुआ है, ऐसे में यहां के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि हाल ही में एक कोरोना का मामला सामने आया था. इसी के मद्देनजर लोगों को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. नरेंद्र चौहान ने बताया रामपुर में खरीदारी के लिए आ रहे लोगों को अधिक एहतियात बरतने की ज्यादा आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण तब फैलता है जब कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है. उपमंडल अधिकारी ने बताया कि बाजार में खरीदारी के लिए आने-जाने और दूसरे लोगों के साथ मिलने से संक्रमित होने का खतरा बढ़ने की संभावना ज्यादा है. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए.