हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल के 42वें मुख्य सचिव बने राम सुभाग सिंह, अनिल खाची को बनाया गया राज्य चुनाव आयुक्त

By

Published : Aug 5, 2021, 4:55 PM IST

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह (IAS officer Ram Subhag Singh) को प्रदेश का प्रदेश के 42वां मुख्य सचिव नियुक्त किया है. राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) को अनिल खाची (Anil Khachi) की जगह मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. जयराम सरकार में मुख्यसचिव का कार्यभार संभालने वाले यह छठे अधिकारी हैं.

Ram Subhag Singh well the 42nd Chief Secretary of Himachal Pradesh
फोटो

शिमला: जयराम सरकार ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी राम सुभग सिंह (IAS officer Ram Subhag Singh) को मुख्य सचिव नियुक्त किया है. राम सुभग सिंह इससे पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार) का कार्यभार संभाल रहे थे. 58 वर्षीय राम सुभग सिंह प्रदेश के 42वें मुख्य सचिव (Chief Secretary) के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.

राम सुभग सिंह (Chief Secretary Ram Subhag Singh) को अनिल खाची (Anil Khachi) की जगह मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. जयराम सरकार में मुख्यसचिव का कार्यभार संभालने वाले यह छठे अधिकारी हैं. प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार को इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं.

प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार उनके पास मौजूदा उद्योग, श्रम एवं रोजगार विभाग का कार्यभार अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान (Additional Chief Secretary RD Dhiman) और परिवहन का कार्यभार अतिरिक्त मुख्य सचिव जगदीश चन्द्र (Additional Chief Secretary Jagdish Chandra) को सौंपा है.



दरअसल अनिल खाची को राज्य चुनाव आयुक्त (State Election Commissioner Appointed) नियुक्त किया गया है. अनिल खाची 31 दिसम्बर 2019 को मुख्य सचिव बनाए गए थे. अनिल खाची को बदलने का मुद्दा गुरुवार को विधानसभा में भी गरमाया है. विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे लेकर सदन में हंगामा और वॉकआउट भी किया.

विपक्षी सदस्य ने सरकार से अनिल खाची को हटाने के कारणों का खुलासा करने की मांग पर सदन में गतिरोध पैदा किया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने स्पष्ट किया कि अधिकारियों को बदलना एवं नए पदों पर नियुक्त करना सरकार का विषेशाधिकार है.

ये भी पढ़ें-टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद जीता मेडल, CM जयराम बोले- टीम ने देशवासियों को किया गौरवान्वित

ABOUT THE AUTHOR

...view details