हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शुक्रवार को शिलाई पहुंचा राम रथ, लोगों ने किया भव्य स्वागत - हिमाचल प्रदेश न्यूज

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को राम रथ शिलाई में पहुंचा. राम मंदिर निर्माण के लिए चलाया गया निधि समर्पण अभियान के तहत यह राम रथ रोनहाट, हरिपुरधार, नोहराधार व अन्य जगहों से गुजरकर नाहन पहुंचेगा. यह अभियान 15 जनवरी से आरम्भ हुआ था जो 27 फरवरी माघ पूर्णिमा तक चलेगा.

Shillai latest news, शिलाई लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jan 29, 2021, 10:14 PM IST

शिलाई:राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को राम रथ शिलाई में पहुंचा. शिलाई पहुंचने पर शिलाई की जनता ने स्वागत किया व राम लक्ष्मण, सीता व हनुमान की मूर्तियों पर शीश नवाए यह रथ यात्रा धन्कोली से गांव शिलाई व वहां से बाजार पहुंचकर अस्पताल मार्ग होते विश्राम गृह गेट से रोनहाट के लिए रवाना हुई.

राम मंदिर निर्माण के लिए चलाया गया निधि समर्पण अभियान के तहत यह राम रथ रोनहाट, हरिपुरधार, नोहराधार व अन्य जगहों से गुजरकर नाहन पहुंचेगा. यह अभियान 15 जनवरी से आरम्भ हुआ था जो 27 फरवरी माघ पूर्णिमा तक चलेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

'धन संग्रह के लिए घर-घर जाएंगे'

राम रथ के सेवक बीर सिंह राणा ने बताया कि राम सेवक राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए घर-घर जाएंगे. जनता अपनी सामर्थ्य के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए धन का दान करने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढे़ं-डाक थैला सुरंग से आज भी जाती है रेलवे की डाक, 1920 में बनाई गई थी ये टनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details