शिमला: बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक दिन को लेकर लोगों में उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिल रही है. हिमचल वासी भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और इस उत्सव को मनाने के लिए प्रदेश में कई आयोजन किए जा रहे हैं.
राजधानी शिमला में भी इस खास दिन का उत्सव मनाया जा रहा है. सूद सभा की ओर से शिमला राम मंदिर में रामचरित मानस का खंड पाठ आयोजित किया जा रहा है. वहीं, बुधवार शाम को मंदिर परिसर में दीपमाला का आयोजन भी किया जा रहा है.
राम मंदिर शिमला में रामचरित मानस के खंड पाठ की समाप्ति पर बुधवार दोपहर 12 हलवे का प्रसाद लोगों को बांटा जाएगा. वहीं, कल शाम साढ़े सात बजे के बाद राम मंदिर के परिसर में 108 दीपक जलाए जाएंगे और राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखने की खुशी मनाई जाएगी.
इस खास मौके पर मंदिर को भी भव्य तरीके से सजाया गया है. लाइटों से राम मंदिर को रोशन किया गया है, जिससे कि अयोध्या में जो उत्सव हो रहा है, उसकी झलक यहां राजधानी में भी लोगों को देखने को मिले. हालांकि यह उत्सव ओर भी भव्य तरीके से किया जाना था, लेकिन कोविड की स्थिति को देखते हुए यह संभव नहीं हो पाया है.